Vishwakarma Puja 2022: विश्वकर्मा पूजा 2022 में कब है।विश्वकर्मा पूजा शुभ मुहूर्त |Boldsky*Religious

2022-09-15 1

विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर के दिन कन्या संक्रांति के दिन मनाई जाती है और इसी दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा- अर्चना की जाती है। शास्त्रों के अनुसार भगवान ब्रह्रााजी ने इस समूची सृष्टि की रचना की और भगवान विश्वकर्मा ने सृष्टि को सुंदर तरीके से सजाया और संवारा है। भगवान विश्वकर्मा को इस सृष्टि का सबसे बड़ा इंजीनियर माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान विश्वकर्मा ने सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा जी के सातवें पुत्र के रूप में जन्‍म लिया था। इस दिन लोग अपने कारखानों में लगी मशीनों और वाहन का पूजन करते हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन पूजन करने से मशीने सही रूप से चलती रहती हैं। वहीं इस दिन 5 शुभ योग भी बन रहे हैं। आइए जानते हैं शुभ मुहूर्त.

Vishwakarma Jayanti is celebrated on 17 September on the day of Kanya Sankranti and on this day Lord Vishwakarma is worshipped. According to the scriptures, Lord Brahma created this entire creation and Lord Vishwakarma has decorated and decorated the universe beautifully. Lord Vishwakarma is considered to be the greatest engineer of this universe. It is believed that on this day Lord Vishwakarma was born as the seventh son of the creator of the universe, Brahma. On this day people worship the machines and vehicles installed in their factories. It is believed that worshiping on this day keeps the machines running properly. At the same time, 5 auspicious yogas are also being formed on this day. Let's know the auspicious time.

#Vishwakarmapuja2022 #Vishwakarmashubhmuhurat

Videos similaires